क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट है हुनर, सही कार्ड चुनें, सही तरीके से इस्तेमाल करें


 क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट है हुनर, सही कार्ड चुनें, सही तरीके से इस्तेमाल करें

डिजिटल इंडिया में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना लोगों की आदत में शुमार होता जा रहा है। RBI के डेटा के अनुसार, इस साल की जुलाई में क्रेडिट कार्ड से लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में लोग एक महीने में लगभग 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करते थे। यानी 4 साल में लोगों का क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला खर्च ढाई गुना बढ़ गया।

अपने लिए सही क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें

नई-नई जॉब लगे व्यक्ति को जितनी खुशी उसकी पहली सैलरी पर होती है, लगभग उतनी ही खुशी उसे पहले क्रेडिट कार्ड मिलने पर भी होती है। क्रेडिट स्कोर ब्लेंक होने की वजह से पहला कार्ड जल्दी मिलता भी नहीं। लेकिन एक बार कार्ड मिल गया और अगर आप उसका सही इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर दूसरा और तीसरा कार्ड मिलने में आपको ज्यादा समस्या नहीं आएगी।


ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम सिर्फ लिमिटेड और जरूरत के मुताबिक ही कार्ड रखें। मार्केट में हर तरह के कार्ड उपलब्ध हैं, किसी कार्ड पर फ्यूल भरवाने पर ज्यादा फायदा है तो किसी पर होटल में रुकने पर।


ऐसे में सही क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले आप अपनी जरूरतों को समझें।


इसके लिए आप अपने खर्चों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से ऐसे लिख सकते हैं।

• साल भर में फ्यूल पर होने वाला खर्च


फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी और उस पर होने वाला खर्च


• रेलवे पर सालाना खर्च


• ई-कॉमर्स पर खर्च


• सिनेमा में होने वाला सालाना खर्च


• इंटरनेशनल ट्रिप पर खर्च


होटल स्टे पर खर्च


इन खर्चों का आकलन करने के बाद, आपको आईडिया मिल जाएगा कि आपके लिए किस तरह का कार्ड जरूरी है।


जैसे आप अगर फ्लाइट से रेगुलर सफर करते हैं तो फ्री एयरपोर्ट लाउंज वाले कार्ड आपके लिए फायदेमंद हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन ज्यादा खर्च करते हैं तो ऑनलाइन खर्चों पर ज्यादा लॉयल्टी पॉइंट्स या कैशबैक देने वाले कार्ड आपके लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Facebook-Instagram Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, अपने आप लॉगआउट हो रहे अकाउंट

लाल नहीं,काला टमाटर खाइए!